गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में भक्ति काल के महान संत रविदास जी की 648वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर नगर के विभिन्न इलाकों से भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं।
शाहनिन्दा दक्षिण मुहल्ला, गढ़वा वकील बाड़ी, जफरपुरा और भट्ठी मुहल्ले से प्रारंभ हुई शोभायात्रा तहसील मुख्यालय, हाटा रोड, केसरी मोड़ होते हुए अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंची। वहीं, हरिहरपुर स्थित संत रविदास मंदिर से निकली यात्रा तिवारीपुर, बैजलपुर पेट्रोल पंप और आदिलाबाद चौराहे से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इसके अतिरिक्त, बालापुर, दाउदपुर और सलेमपुर से भी शोभायात्राएं निकाली गईं।
हालांकि, प्रशासनिक व्यवस्था में एक बड़ी कमी सामने आई। शोभायात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन नहीं किया गया, जिससे आम नागरिकों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा। इस कमी के कारण लोगों में नाराजगी देखने को मिली।
कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष सत्येंद्र राम के नेतृत्व में रंजय कुमार सागर, आदित्य, सन्नी बारी, शिवांशु, श्यामनारायण, जनार्दन राम सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके अलावा, सेमरा अंबेडकर पार्क और सेमरा कटान पीड़ितों की पुनर्वासित बस्ती में भी संत रविदास जयंती का आयोजन किया गया।