Aaj Ka Sone Ka Bhav: चलिए दोस्तों जान लेते हैं। आज के सोना चांदी के दाम गोल्ड सिल्वर प्राइस टुडे सोना हुआ महंगा चांदी की भी बढ़ गई है। चमक जाने क्या रहा आज का सराफा बाजार दरअसल दोस्तों अगर आप सोना चांदी में निवेश करते हैं या फिर सोने चांदी के गहने बनवाना चाहते हैं तो आपको हर रोज सोने और चांदी की कीमतों की जानकारी होना जरूरी है।
तो चलिए जान लेते हैं सोना चांदी की कीमतें दरअसल दोस्तों भारतीय सराफा बाजार में आज की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली सोना अब 71000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया तो वहीं चांदी का भाव 83000 रुपये प्रति किलोग्राम के अधिक है।
राष्ट्रीय स्तर पर 99.9 % शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 71931 रुपये पहुंच गई। जबकि 99.9 % शुद्धता वाली चांदी की कीमत 83393 रुपये है। दोस्तों आईबीजी यानी कि इंडियन बुलट ज्वेलर एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार एक दिन पहले 24 कैरेट सोने का दाम 71875 रुपये था जो कि आज महंगा होकर ₹71931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
इसी तरह दोस्तों शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी भी महंगी हुई है आज 1 किलो चांदी का रेट उछलकर 83338 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गया है चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं कुछ प्रमुख महानगरों में सोने की कीमतें क्या चल रही है सबसे पहले शुरुआत करते हैं।
प्रमुख महानगरों में सोने की कीमतें
- दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 66844 रुपये है जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 72990 रुपये है वही 18 कैरेट की कीमत 54690 रुपये हैं।
- मुंबई की बात करे तो मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 72760 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं जबकि 22 कैरेट की कीमत 66690 रुपये हैं।
- चेन्नई की बात करें तो चेन्नई में 22 कैरेट सोना 66690 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 72760 रुपये का हैं।
- राजस्थान की राजधानी जयपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 66840 रुपये जबकि 24 कैरेट 72810 रुपये हैं।
- गुरुग्राम की बात करे तो 22 कैरेट सोने की कीमत 66840 रुपये हैं जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 72910 रुपये हैं।
वैसे दोस्तों आपको एक जरूरी जानकारी दे देते हैं जेवर बनाने के लिए 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता है और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन दोस्तों अक्सर इसमें मिलावट करके इसे 89 या फिर 90 % शुद्ध सोने का जेवर बनाकर 22 कैरेट बोलकर बेच दिया जाता है। इसलिए जब भी आप जेवर खरीदें तो उसकी होल मार्किंग के बारे में जानकारी जरूर ले लें अगर किसी गोल्ड हॉलमार्क पर 375 अंक लिखा हुआ है तो इसका मतलब यह होता है कि इसमें 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है। ऐसे ही किसी सोने पर 990 लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि वह 99 फीसदी शुद्ध सोना है। किसी पर 750 होल मार्क लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि वह 75 % खरा सोना है।
तो दोस्तों धन्यवाद!
वंदे मातरम जय हिंद जय भारत!!