Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से चलने वाली श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों का रूट बदला, जानें डिटेल

रेलवे प्रशासन द्वारा अम्बाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसके तहत निम्नलिखित परिवर्तन किए गए हैं:

protestvaishno-devi-katra-express-routes-changed

1. 10 मई को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाया जाएगा।

2. 10 मई को जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी को जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाया जाएगा।

3. 10 मई को जम्मूतवी से चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।

4. 10 मई को जम्मूतवी से चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस को सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।  

5. 10 मई को अमृतसर से चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।

6. 09 मई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।

7. 10 मई को अमृतसर से चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।

8. 10 मई को छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी को अम्बाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाया जाएगा।

9. 10 मई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी विशेष गाड़ी को सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad