रेलवे प्रशासन द्वारा अम्बाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसके तहत निम्नलिखित परिवर्तन किए गए हैं:
1. 10 मई को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाया जाएगा।
2. 10 मई को जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी को जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाया जाएगा।
3. 10 मई को जम्मूतवी से चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।
4. 10 मई को जम्मूतवी से चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस को सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।
5. 10 मई को अमृतसर से चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।
6. 09 मई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।
7. 10 मई को अमृतसर से चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को सानेह वाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।
8. 10 मई को छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी को अम्बाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिन्द-सानेह वाल के रास्ते चलाया जाएगा।
9. 10 मई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी विशेष गाड़ी को सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाया जाएगा।