Gold Silver Rate: जब भी सर्वोत्तम निवेश विकल्पों की बात आती है, तो सोना और प्रॉपर्टी को सबसे सुरक्षित माना जाता है। आपको यह बता दें, अप्रैल महीने में सोने और चांदी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी गई। लेकिन मई के आरंभ में ही सोने और चांदी के दामों में गिरावट आनी शुरू हो गई है। आज फिर से सोने के दाम मुँह के बल गिरे हैं। नीचे दी गई खबर में आइए जांचते हैं आपके शहर के ताजा रेट्स-
सर्राफा मार्केट में सोने की कीमतों में थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 6 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 71321 रुपये पर खुली। वहीं, चांदी 508 रुपये महंगी होकर 80227 रुपये प्रति किलो के दर पर खुली। सोने की कीमत में यह गिरावट कानपुर, कोलकाता, इंदौर, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद से लेकर चेन्नई तक देखी गई है।
19 अप्रैल को सोने का ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। इस पर आधारित, आज सोने की कीमत हर 10 ग्राम पर 2156 रुपये सस्ती हो गई है। वहीं, चांदी का 16 अप्रैल का ऑल टाइम हाई 83632 रुपये प्रति किलो से लेकर 3100 रुपये प्रति किलो सस्ता हो गया है।
आईबीजेए द्वारा आज जारी लेटेस्ट रेट के अनुसार, 2 मई को 23 कैरेट सोना 6 रुपये सस्ता होकर 71035 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत 6 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 65330 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुली। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 4 रुपये सस्ता होकर 53491 रुपये पर आ गया है। दूसरी ओर 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 रुपये कम हुई है। अब यह 41723 रुपये पर है।
GST समेत कितना पड़ेगा भाव
सोने-चांदी पर 3 फीसद जीएसटी देना पड़ता है। यानी 24 कैरेट सोना पर आज के रेट के हिसाब से 2139 रुपये जीएसटी के रूप में लगेंगे। जीएसटी सहित इसका रेट 73460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा। 23 कैरेट सोने का भी 2131 रुपये बढ़कर जीएसटी के साथ 73166 रुपये और 22 कैरेट का भाव 1959 रुपये जुटकर 67289 रुपये प्रति दस ग्राम हो जाएगा। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी सहित भाव 53491 रुपये हो जाएगा।