Chandauli News: चंदौली जनपद में आग का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में हुई अग लगने की घटनाओं में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है।
रविवार को बरहनी विकास खंड क्षेत्र के असना गांव के सिवान में हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई के दौरान आग लगने से एक दर्जन किसानों की तकरीबन 20 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया। हार्वेस्टर भी जलकर राख हो गया।
असना गांव के हरिहरपुर मौजा में गेहूं की कटाई जारी थी। इसी दौरान हार्वेस्टर से निकली चिंगारी के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी तरह से बेकाबू हो गई और गेहूं की खड़ी फसल धू धूकर जलने लगी। किसान सहम गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। फायर ब्रिगेड और ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाने में सफल नहीं हुए, बकौड़ी और असना गांव के किसानों की तकरीबन 20 बीघा खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। हार्वेस्टर भी आग में जल गया।