गाजीपुर सहित प्रदेश में कोहरे का प्रभाव कम हो गया है। दिन के समय में धूप निकल रही है, लेकिन भीतर ट्रेनें पटरी पर वापस नहीं लौट रही हैं। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर, उत्तर और दक्षिण की दिशा में ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं।
ऊपर मालदा-बठिंडा-फरक्का एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटे, हावड़ा-हरिद्वार कुम्भ एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची। इसी प्रकार नीचे की दिशा में बठिंडा-मालदा-फरक्का एक्सप्रेस दस घंटे, नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस दो घंटे, दिल्ली-कामख्या ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे, आनंद बिहार-जोगबनी एक्सप्रेस तीन घंटे, बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस एक घंटे, अमृतसर-हावड़ा मेल एक घंटे की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची।