Ghazipur News: गाजीपुर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए रहने के लिए अब और बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए परिसर में 192 छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावासों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उप प्रधानाचार्य सहित शिक्षक और कर्मचारियों के लिए रहने के लिए भी आवास बनाया जा रहा है। इन छात्रावासों और आवास के लिए धनराशि भी आवंटित की गई है। इसके लिए कुल छह करोड़ 55 लाख 35 हजार रुपया की लागत आएगी।
पीजी कालेज चौराहा से पुलिस लाइन के पास जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की गई थी। नवोदय विद्यालय, जिसमें करीब 11 एकड़ में आवासीय सुविधाएं थीं, संचालित हो रहा था। आवासीय सुविधाओं की कमी के कारण, जिससे अस्सी छात्र-छात्राएं का स्थान था, वहां 40 छात्र-छात्राएं ही प्रवेश पा रही थीं। इसके कारण, कई छात्रों को नवोदय विद्यालय में पढ़ाई का लाभ नहीं मिल रहा था।
हालांकि सरकार ने छात्रों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बीते कुछ वर्षों पहले फेज - ए में 192 छात्र और 96 छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराया था। इसके बाद 80 छात्रों को प्रवेश मिला। अब छात्रों को और बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए छात्र और छात्राओं के लिए बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए एक नया छात्रावास निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए छह करोड़ 55 लाख 35 हजार की धनराशि भी मंजूर की गई है।