गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के बवाड़ा गंगा घाट पर शुक्रवार की शाम, जीवित्पुत्रिका पर्व के दिन, एक किशोर गंगा के गहरे पानी में डूब गया। इस घटना के बाद, परिजनों में कोहराम मचा, जबकि गांव में घटना के बाद से ही सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों सहित ग्रामीणों के सहयोग से डूबे हुए किशोर की खोजबीन में जुटी है, लेकिन लापता किशोर का पता अबतक नहीं चल सका है।
सुजानपुर के निवासी मंजय राम ने बताया कि उनका बड़ा बेटा रोहित (14) ने अपनी दादी सूर्यमुखी देवी के साथ जीवित्पुत्रिका पर्व के मौके पर गांव में स्थित बवाड़ा गंगा तट पर पैदल स्नान करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं स्नान कर रही थीं और इसी दौरान उनके पुत्र का पैर अचानक फिसल गया, जिसके कारण वह गहरे पानी में चला गया।
कक्षा 6 का छात्र था,
जब उसकी दादी उसे ढूँढ़ने निकलीं, तो उनकी नजर गंगा की लहरों पर गिरी, जहां हाथ उठाकर उसने बचाव के लिए संकेत किया। थोड़ी देर बाद, उसने पानी में विलीन हो गया। पिताजी, मंजय, ने बताया कि उनका बेटा सुहवल इंटर कॉलेज कक्षा 6 का छात्र था, जबकि छोटा भाई अंश गांव में ही पढ़ाई कर रहा है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गंगा में एक किशोर डूब गया है, और उसकी खोजबीन गोताखोरों के साथ जारी है।