गाजीपुर शहर की विभिन्न सड़कों पर सीवरेज पाइप लाइन के चलते हुई खुदाई के बाद, मानक विहीन मरम्मत के कारण, सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन रहे हैं। जो आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं। ऐसे में, जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
जिलाधिकारी आवास के सामने, एक स्कूली बस सड़क के गड्ढे में फंस गई, जिसमें बच्चे थे। उन्हें किसी तरह धीरे-धीरे बाहर निकाला गया है। नगर के लोगों का आरोप है कि सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरी तरह से गुणवत्ता हीन हो रहा है। फिर भी यहां के अधिकारी और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं।
समाजसेवी और पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि सीवर लाइन पाइप बिछाने का कार्य जो चल रहा है, वह पूरी तरह से गुणवत्ता से रहित है। पाइप बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत को गुणवत्ता पूर्वक नहीं किया जा रहा है, जिससे हल्की बारिश होने पर वाहन सड़क के गड्ढ़ों में फंस जा रहे हैं। इसके बावजूद, अधिकारियों की ध्यान इस पर नहीं जा रही है।
पंकज राय ने बताया कि खुदाई के बाद सड़क की मरम्मत मानक विहीन किए जाने के कारण पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। आवागमन मुश्किल बना हुआ है। बारिश होने पर सड़क जलमग्न हो जा रही है। लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। प्रशासन को ध्यान देते हुए शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।