गाजीपुर जिले के रेवतीपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत नवली गाँव में बुधवार को जन चौपाल और पंचायत संवाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसकी शुरुआत बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्वलित करके की। इस दौरान, उन्होंने पशु अस्पताल और उतरौली स्थित ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया।
इस दौरान, मुख्य अतिथि और सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि हिंदुस्तान चेन्नई, कोलकाता, मुंबई में नहीं बसता है, बल्कि हिंदुस्तान साढ़े छह लाख गाँवों में बसता है। सांसद ने कहा कि गाँव यदि समृद्ध रहेगा तो देश भी समृद्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा गाँवों में विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। लोगों से आह्वान किया गया है कि वे बढ़-चढ़ कर योजनाओं का उपयोग करें। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से सड़कों को गाँवों, ब्लॉक से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने मौके पर मौजूद डीएम आर्यका अखौरी सहित अन्य अधिकारियों और विभागों से आह्वान किया कि सरकार की योजनाओं को सुचारु रूप से लागू किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच सके। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने लोगों से मोटे अनाज का उपयोग करने का जोर दिया। पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सांसद ने कहा कि गाँव के दूरदराज के खेतों को मनरेगा के माध्यम से सड़क मार्ग से जोड़ा जाए ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।
उन्होंने कहा कि मोदी, योगी की सरकार ने इस समय हर वर्ग को सम्मानित किया है। यह नहीं, भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल पर कायम है। कार्यक्रम में खासतौर से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और भाजपा नेता पियूष राय भी मौजूद रहे।