वाराणसी गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर, कैथवली गांव के पास, अपने घर से गैस भरवाने जा रहे बाइक सवार अनिल पाल, जिनकी आयु 30 वर्ष है, को सामने से आ रही पिकप चालक ने गलत लेन में धक्का मार दिया। इससे अनिल पाल की मौके पर मौत हो गई।
बाइक के पीछे सिलेण्डर लेकर बैठे आशीष पाल, जिनकी आयु 18 वर्ष है, गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए मऊ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद, पिकप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। मरदह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मरदह थाना के रायपुर बाघपुर गांव निवासी अनिल पाल गांव के निवासी आशीष पाल को साथ लेकर बाइक से गैस सिलेण्डर भरवाने मरदह जा रहा था। कैथवली गांव के पास, मरदह की तरफ से तेज गति से आ रही पिकप ने गलत लेन में धक्का मार दिया।
हादसे में अनिल की मौके पर मौत हो गई और सिलेण्डर लेकर पीछे बैठे आशीष पाल को ग्रामीणों द्वारा घायलवस्था में उपचार हेतु मऊ स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घर में रहकर खेती का कार्य करने वाले कुशल अनिल पाल की मौत की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
रामपति पाल के दो पुत्रों में अनिल पाल छोटा था। अनिल पाल की मौत से पिता रामपति पाल, माँ धर्मा देवी, पत्नी ममता सहित रिश्तेदारों को रोते बिलखने से गांव का माहौल गमगीन बन गया। अनिल पाल के दो पुत्रों, आर्यन उम्र 6 वर्ष, अनमोल उम्र 4 वर्ष को देखकर सभी की आँखें भर आई थीं। अनिल के पिता रामपति पाल के द्वारा लिखी गई शिकायत पर, मरदह पुलिस ने अज्ञात पिकप चालक के साथ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।