Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गहमर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के खिलाफ आंदोलन जारी, बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया

भूतपूर्व सैनिक सेवा समीति गहमर और रेल पुन: ठहराव समीति गहमर ने मगध एक्सप्रेस, गरीब रथ, और भगत की कोठी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए पांचवे दिन तक रेल मंत्री और रेल विभाग के अधिकारीयों की बुद्धि-शुद्धि के लिए ज्योतिषाचार्य डॉ. राजकुमार तिवारी द्वारा बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया गया।

agitation-continues-regarding-stoppage-of-trains-ghazipur-news

इस अवसर पर बक्सर से आए रेल यात्री कल्याण समीति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि गहमर में ट्रेनों के ठहरावों को समाप्त करना समझ से परे है। जिस स्टेशन का महत्व न केवल धार्मिक और राजनैतिक है, बल्कि वह गांव से जुड़े देश के सैनिकों के सम्मान को भी बनाए रखने में सहायक है, उस स्थान पर ठहराव को समाप्त करना साबित करता है कि यह सरकार न केवल आम लोगों की, बल्कि पूंजीपतियों की भी सरकार है।

हम उच्चधिकारीयों से मिलकर समस्या का समाधान करने के लिए सम्पूर्ण प्रयास करेंगे। अगर यह संभव नहीं होता है तो हम देश के रेलमंत्री से भी मिलेंगे। उन्होंने गहमर रेल धरने को पूरा समर्थन देने का भी वादा किया है।

इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य और हवनकर्ता डॉक्टर राजकुमार तिवारी ने कहा कि गहमर एक धार्मिक प्रवृत्ति का गांव है और धर्म में सिखाया गया है कि पहले हाथ जोड़ें और यदि न माने तो हाथ खोलें। राम जी ने भी समुद्र की पूजा करके रास्ता देने का निवेदन किया और जब समुद्र ने माना नहीं तो उन्होंने धनुष उठाया। विनय को न मानकर जलधी मूढ़ हो गए, तीन दिन बीते, तब राम ने सकोप किया तब ही भय बिना प्रीति के नहीं हो सकता। ऐसा ही रेलवे को भी समझना चाहिए, हम अभी निवेदन की मुद्रा में हैं।

इन व्यक्तियों में महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार यादव, मनोज सिंह प्रवक्ता, उपाध्यक्ष छोटे सिंह, उपाध्यक्ष बक्सर शाखा पंकज पटेल, रेल ठहराव समीति गहमर के सुधीर सिंह, आयुष उपाध्याय, प्रशांत सिंह, टिक्कू सिंह, राम जी सिंह इत्यादि शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.