Type Here to Get Search Results !

Trending News

टिकट चेकिंग में 250 बेटिकट यात्री गिरफ्तार हुए

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के मार्गदर्शन में, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में, औड़िहार स्टेशन को आधार बनाकर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

250-ticketless-passengers-arrested-during-ticket-checking

इस दौरान वाराणसी सिटी–औड़िहार, औड़िहार-जौनपुर, औड़िहार-मऊ एवं औड़िहार-छपरा रेलवे सेक्टर पर चलने वाली बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू एक्सप्रेस, भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित सवारी गाड़ी तथा आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित गाड़ियों से उतरने वाले यात्रीयों की टिकट जाँच टीम के सदस्यों ने औड़िहार स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट चेकिंग की है।

इस टिकट जांच अभियान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन के साथ 12 टिकट जाँच कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के चार जवानों की सहायता से सघन टिकट जांच की गई और बिना टिकट यात्रा करने वाले एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रीयों समेत कुल 250 यात्रीयों को पकड़ा गया और उनसे रेल राजस्व के रूप में रु 110700 (एक लाख दस हजार सात सौ रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा गया।

इस टिकट जाँच अभियान में कुल 38 यात्रीयों को जुर्माना नहीं चुकाने पर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल हेतु प्रस्तुत किया गया और जुर्माना अदा करने के पश्चात छोड़ा गया। उक्त बस रेड अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने आम यात्रीयों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.