जमानियां क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्रा मंगलवार को लापता हो गईं। इनमें से पुलिस ने दो छात्राओं को प्रयागराज से बरामद करके परिजनों को सूचित किया और उन्हें बाल कल्याण समिति की दिशा में भेज दिया। वहीं, तीसरी छात्रा दिलदारनगर स्टेशन से घर वापस लौट आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमानियां स्थित एक विद्यालय में पढ़ाई करने गई तीन छात्रा मंगलवार को छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटीं। यह समझ में नहीं आ रहा कि उन्हें कैसे और क्यों दिलदारनगर रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई। एक छात्रा यहां से घर वापस लौट गई, जबकि दूसरे दो छात्रा ट्रेन के साथ प्रयागराज की ओर रुख कर गए।
रात हो गई तो दोनों छात्राएं चिंतित हो गईं और उन्होंने डायल 112 पर फोन करके इसकी सूचना दी। पुलिस जल्दी ही मौके पर पहुंची और दोनों छात्राओं को प्रयागराज से सही-सलामत 24 घंटे के भीतर स्थानीय कोतवाली ले आई। प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन छात्राओं के विद्यालय से घर वापस नहीं पहुंचने की सूचना मिली थी।
तलाश के दौरान पुलिस टीम ने प्रयागराज में दो छात्रा पाए। महिला पुलिस की निगरानी में, दोनों को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की गई, जबकि तीसरी छात्रा ने दिलदारनगर से घर लौटने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिवारिक कलह के कारण छात्राएं ने यह कदम उठाया था। दोनों छात्राओं को काउंसलिंग के लिए सीडब्लूसी (बाल कल्याण समिति) भेज दी गई है।