गाजीपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। रौजा तिराहे के पास हुए हादसे के बाद गाजीपुर से जाने वाली सड़क और मोहम्मदाबाद से आने वाली सड़क तथा मऊ की तरफ से आने वाले रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवागमन सुचारू ढंग से बहाल कराया। वहीं चंद कदम की दूरी पर स्थित पिकेट पर हादसे के वक्त पुलिस की मौजूदगी न होने से लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला।
जंगीपुर थाना क्षेत्र के मेहरल्लीपुर निवासी चंद्रशेखर यादव (32) दवा लेने के लिए गाजीपुर आया हुआ था। इसी दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र के रौजा तिराहे के पास ट्रक से कुचलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क पर गड्ढे के चलते बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और बाइक चला रहे चंद्रशेखर को सामने से आ रही ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मालूम हो कि रौजा तिराहे पर ही पुलिस की टिकट भी है, फिर भी इस घटना के समय पुलिस की अनुपस्थिति से लोगों में क्रोध उत्पन्न हुआ। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक तिराहे से जुड़ने वाले तीनों रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें खड़ी हो गईं। पुलिस ने मृतक की पहचान करने के लिए जामा तलाशी की और परिजनों को सूचना दी। साथ ही, शव को कब्जे में लेकर यातायात को फिर से सामायिक किया गया। नगर कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।