पर्व के दौरान अशांति फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, सीओ

जमानियां सीओ विधिभूषण मौर्या के नेतृत्व में जवानों के साथ नगर कस्बा और रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर शाम सुरक्षा व्यवस्था के सभी बिंदुओं पर जांच करती हुई थी। इस दौरान दिलदारनगर स्टेशन पर जीआरपी के साथ सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग काउंटर, प्लेटफार्म पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई।

strict-action-will-be-taken-against-those-who-spread-ghazipur-news

वहीं लोगों से भी बातचीत की गई। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने जीआरपी के जवानों से यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्लेटफार्म भी देखा और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी।

इस दौरान थाना के निरीक्षक प्रभारी महेन्द्र पाल सिंह, उप निरीक्षक चन्द्र शंकर मिश्र, जीआरपी चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार ओझा सहित अन्य भी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने