सेवराई क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र में जेई अश्वनी कुमार ने टीम के साथ बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कुल छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इसमें एक बिजली से संचालित ट्यूबवेल संचालक भी पकड़ा गया है। 

ghazipur-news-case-filed-against-six-for-stealing-electricity

जो करीब दो वर्ष से बिना बिजली कनेक्शन का ही मशीन चला रहा था। वहीं उस मशीन तक जालसाजी तरीके से बिजली के तार व ट्रांसफार्मर भी लगा दिए गए है। अब इनकी भी जांच कराने के लिए विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। विभाग अब उन संबंधित अधिकारी व कर्मियों को भी चिंहित कर कार्रवाई करेंगे। जिन्होने इस बिजली का खंभा लगवाने सहित ट्रांसफार्मर दिलाने में अहम भूमिका निभायी है। 

जेई अश्वनी सिंह ने बताया कि छह लोग मिले हैं, जो फर्जी तरीके से कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे थे। निरीक्षण टीम में संतोष गुप्ता, नंदकुमार सिंह, रमेश कुशवाहा, धर्मेंद्र राजभर, महेंद्र चौधरी, अकलू राम, कुन्दन कुमार सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने