गाजीपुर में अंडर-19 बालिका वर्ग में सनबीम के खिलाड़ी जीते

गाजीपुर में फर्स्ट इंडिया डिस्ट्रिक टेनिस वालीबॉल प्रतियोगिता 2023 का दो दिवसीय समारोह सम्पन्न हुआ। इस चैम्पियनशिप में जनपद गाजीपुर और अन्य जिलों के विद्यालयों में बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग के कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

sunbeam-players-won-in-under-19-girls-category-in-ghazipur

इसमें मिक्स डबल, सिंगल, डबल जैसे खेल का आयोजन हुआ। इसमें अंडर 14 में शाह फैज पब्लिक स्कूल ने मिक्स डबल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालक वर्ग में सनबीम स्कूल प्रथम, एमजेआरपी स्कूल द्वितीय और एसएस पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर-19 मिक्स डबल में चंदौली ने बाजी मारी और शाह फैज को दूसरा स्थान मिला। वही एमजेआरपी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। अंडर 19 बालिका वर्ग में सनबीम स्कूल के खिलाड़ियो ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा एजजेआरपी दूसरे स्थान पर रहा। अंडर 19 बालक वर्ग में सनबीम स्कूल प्रथम एमजेआरपी दूसरा और एसएस पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, सीपीएस जमानिया के प्रबंधक रिषु जलान, केपी सिंह चेयरमैन सनबीम स्कूल, नवीन सिंह सनबीम स्कूल एवं टेनिस बालीबाल उत्तर प्रदेश के कोआर्डिनेटर दिलिप सिंह मौजूद रहे।

उन्होंने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया और सम्मानित करते हुए बताया कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा होता है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष सरसीज सिंह, उपाध्यक्ष विनय सिंह, सचिव देवेन्द्र प्रजापति कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार और अन्य मेंमबर्स मे रमेश सिंह, विकास शर्मा, शानू, कन्हैया, मनीष कौशल, सुमित कौशल आमना उबैद प्रमुख रूप से रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने