Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर के सैदपुर की साधना बीएचयू में सीखेगी मुक्केबाजी

गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र में अमेहता गांव निवासी साधना राजभर पुत्री स्व. सुदामा राजभर का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित बीएचयू के महिला छात्रावास में हुआ है। जहां साधना को सभी आवश्यक खेल के संसाधन और प्रशिक्षण सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। साधना जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुकी है।

saidpurs-sadhna-will-learn-boxing-in-bhu-selected-in-sports

साधना के चयन पर सोमवार को क्षेत्र स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने साधना के उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त किया। एकेडमी के प्रबंधक व जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह तथा कोच पुनीत सिंह यादव और जय हिंद यादव सहित प्रशिक्षण ले रहे। सभी खिलाड़ियों ने साधना की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

आर्थिक तंगी के बावजूद मां ने साधना को किया प्रेरित

साधना राजभर के पिता का स्वर्गवास वर्षों पहले हो चुका है। परिवार के अन्य सदस्यों से सहारा न मिलने के कारण, साधना की मां सविता देवी अपनी पुत्री साधना व पुत्र शिवम को लेकर तहसील के ही नेवादा ग्राम स्थित अपने मायके रहकर गुजर बसर करती हैं। मां सविता देवी बताती है कि बगल के गांव गैबिपुर मे संचालित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बॉक्सिंग खिलाड़ियों को देखकर मैं बहुत प्रभावित हुई। सोचा काश मेरी बेटी भी यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर पाती। परन्तु आर्थिक समस्या होने के कारण हिम्मत नहीं जुटा पाती थी।

स्पोर्ट्स एकेडमी मुफ्त में देता रहा प्रशिक्षण

साधना के बॉक्सिंग सीखने की प्रबल इच्छा के कारण, एक दिन मैं एकेडमी के प्रबंधक अमित कुमार से मिलकर उन्हें पूरी स्थित बताई। वह साधना के प्रशिक्षण इत्यादि का सारा खर्च उठाने को मान गए। फिर देर क्या थी, अगले ही दिन से एकेडमी में साधना का प्रशिक्षण आरम्भ हो गया। एकेडमी के प्रबंधक अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि साधना राजभर बहुत ही प्रतिभावान बॉक्सिंग खिलाड़ी है। जिसने ढेरों पदक जीतकर, एकेडमी, एसोसिएशन व जिले का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर जिला मुक्केबाजी संघ से सशीभूषण सिंह, नेवादा ग्राम प्रधान शिवराम राजभर, कन्हैया यादव, कमेंद्र सिंह, ओमप्रकाश राजभर, अशोक सोनकर, प्रमोद राम, सिकंदर राजभर, उमेश राजभर, डबलू कुमार, सत्यम श्रीवास्तव, नीरज यादव व एकेडमी के दर्जनों खिलाड़ियों सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad