गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के नरवा गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान डूबे बालक का 24 घण्टे बाद भी पता नहीं चला। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से ही स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।
गहमर गांव के पूरब टोला मैगर राय निवासी मोहित राज (10) अपने चार दोस्तों के साथ कल दोपहर करीब 1:00 बजे गंगा स्नान करने के लिए गया हुआ था। वह दोस्तों के साथ स्नान कर ही रहा था कि गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। काफी देर तक मोहित राज को आसपास न देख दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया। साथ ही घटना की जानकारी परिवारीजनों को दी।
आनन-फानन में परिवारी जन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गहमर कोतवाली पुलिस भी गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश में जुट गई।
मोहित राज दो भाई और दो बहन में दूसरे नंबर पर था। घटना के बाद से ही माता अनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने राजस्व निरीक्षक दीनानाथ यादव के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
डूबे युवक का 24 घण्टे बाद भी कुछ पता नहीं चल पाने के कारण लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं हैं। राजस्व निरीक्षक दीनानाथ यादव लेखपाल अमरेंद्र कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिए एवं गोताखोरों की मदद से तलाश किया जा रहा है। इस बाबत गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।