गाजीपुर में इस साल गर्मी के मौसम में अब तक का सबसे अधिकतम तापमान रविवार को दर्ज किया गया। रविवार को तापमान का पारा 44 डिग्री पहुंच गया। वहीं सोमवार को भी पारा 43 डिग्री तक पहुंचा। सूर्य देव द्वारा कहर बरपाने के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे। मालूम हो कि भीषण गर्मी के चलते आम जनजीवन पूरी तरह बेहाल है।
मौसम विशेषज्ञ की मानें तो आने वाले दिनों में इसी तरह भीषण गर्मी लोगों को झेलनी पड़ेगी। यह अलग बात है कि एक-दो दिन बाद हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। फिलहाल तीखी धूप और लू चलने से जनजीवन प्रभावित है। गर्मी का तेवर धीरे-धीरे सख्त होता जा रहा है।
बिजली की आंखमिचौली पड़ रही भारी
बढ़ती गर्मी का आलम है कि लोग दोपहर में छांव की तलाश करते नजर आ रहे हैं। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। धीरे- धीरे मौसम अपनी रौ में आने लगा है। सूर्य की किरण सुबह से लोगों के परेशान करने लगी है। बेतहाशा गर्मी के चलते आवारा पशु भी बेहाल नजर आ रहे हैं। रेहड़ी पटरी वालों की दिन में दुकानदारी भी चौपट हो चुकी है। वहीं बिजली की आंखमिचौली लोगों पर भारी पड़ रही है।