Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर में चकरोड की जमीन पर बनाए गए मकान किये ध्वस्त

गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा एक गांव में बड़े पैमाने पर कई मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। जिला प्रशासन ने चकरोड की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकानों को आज जेसीबी के जरिए ध्वस्त करा दिया।

houses-built-by-illegally-occupying-chakrods-land-ghazipur-news

मालूम हो कि इसी मामले में लगभग 5 माह पूर्व भी कई मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई थी और शेष बचे अवैध कब्जेदारों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी दिया गया था। लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी जब अवैध कब्जे नहीं हटाए गए तो न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने लगभग एक दर्जन लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। यह कार्यवाही सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मीरनपुर सक्का गांव में की गई।

मौके पर मौजूद एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि मीरनपुर सक्का गांव में चकरोड की जमीन है। जिसको लेकर हाईकोर्ट ने अवैध कब्जा कर बनाए गए 16 मकानों के बेदखली का आदेश दिया था। उसी आदेश के अनुपालन में आज चकरोड की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकानों को ध्वस्त किया गया। इसी मामले में 5 माह पूर्व तीन मकानों को ध्वस्त किया गया था एवं अन्य को नोटिस दी गई थी।

गांव में मची अफरातफरी

मालूम हो कि जिले में पहली बार इतने मकानों पर एक साथ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हुई है। बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण कार्यवाही से पूरे गांव में अफरा-तफरी मची रही। कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.