गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव के पंचायत भवन परिसर में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के नजदीक गंगा नदी पर बनने वाले पक्का पुल को केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर सरकार को धन्यवाद दिया।
बैठक में लल्लन सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की यह दशकों पुरानी मांग थी। उन्होंने कहा कि इस पक्का पुल के बनने एवं इसका जुड़ाव पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से होते ही मुहम्मदाबाद से रेवतीपुर की दूरी एक तरफ जहां काफी कम हो जाएगी, वहीं अन्य जगहों पर जाने के लिए काफी सहूलियत होगी।
उन्होंने ने कहा कि रामपुर के सामने बनने वाले पक्का पुल के बनने से क्षेत्रीय किसान अपने उत्पाद को मनचाहे मंडियों में ले जाकर आय बढ़ा सकेंगे। वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय ने कहा कि इस पक्का पुल के बनने एवं बिहार को जोड़ने वाली ताड़ीघाट-बारा हाइवे से जुड़ जाने के बाद वाहनों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी, साथ ही लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे।
पूर्व प्रमुख ने कहा कि इसके अलावा क्षेत्रीय इलाके सहित अन्य जगहों का विकास तीब्र गति से होगा। उन्होंने कहा कि इलाके ही नहीं जिले के लिए यह सौभाग्य की बात है, कि केंद्रीय भूतल परिवहन राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने इसपर अपनी सहमति दी है।
इस अवसर पर रामेश्वर कुशवाहा, जयशंकर राय, अनिल राअ, दयाशंकर सिंह, हरिपाल राय, राकेश राय लोहा, महेंद्र उपाध्याय, हरेराम पाल, अनिल मास्टर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।