राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से स्नातक में दाखिले को लेकर जनपद के दो केंद्रों पर सीयूईटी की परीक्षा करायी जा रही है। गुरुवार को होनी वाली परीक्षा में अव्यवस्था का दौर जारी रहा। इस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन पर अपराह्न 3:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा 6:00 बजे से शुरू हुई।
जिसे लेकर छात्रों ने विरोध भी जताया। छात्र छात्राओं के साथ पहुंचे अभिभावकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूर दराज से आए हुए छात्र के साथ आए अभिभावकों को हंगामा करने पर केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की परीक्षा की परीक्षा गाजीपुर में दो केंद्रों पर तीन पालियों में करायी जा रही है। इंस्च्यूट ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन केंद्र पर अपराह्न 3:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा करीब तीन घंटा देरी से शुरू हुई। जिससे छात्रों ने हंगामा करते हुए नाराजगी भी जताया। परीक्षा केंद्रों में अव्यवस्था के चलते छात्र व उनके अभिभावक चिंतित नजर आए। छात्रों ने बताया कि बायोमैट्रिक व दस्तावेज जांच करने में संचालक काफी समय लगा रहे हैं। इससे परीक्षा देर से शुरू हो रही है।
दरअसल परीक्षा केंद्र के बाहर छात्रों को सूचित करने के लिए कोई भी सूचना बोर्ड व कर्मचारी नहीं था। केंद्र व्यवस्थापकों से पूछने पर नेटवर्क की समस्या बताकर चले जाते है। यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली व दूसरी पाली की परीक्षा तो सामान्य रूप से संपन्न हुई, लेकिन तीसरी पाली की परीक्षा जो 3:00 बजे शुरू होनी थी, वह 6:00 बजे के करीब शुरू हुई। परीक्षा केंद्र में अव्यवस्था होने से देरी हुई। इससे छात्र व अभिभावक परेशान रहे।