गाजीपुर के कासिमाबाद चौराहे पर गोलंबर और सुंदरीकरण सहित चौड़ीकरण निर्माण कार्य का भूमि पूजन होते ही चौराहे पर मूर्ति स्थापना को लेकर राजनीति गर्मा चुकी है। क्षत्रिय महासभा ने जहां एक तरफ चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग उठाई है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने सम्राट अशोक की मूर्ति स्थापित करने की मांग बुलंद की है।
शुक्रवार भाजपा के जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कासिमाबाद चौराहे पर शासन के द्वारा बन रहे गोलंबर पर अशोक स्तंभ स्थापित करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्रक कासिमाबाद एसडीएम को सौंपा। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला ने कहा कि शासन के द्वारा चौराहे पर लाखों रुपए खर्च कर सुंदरीकरण चौड़ीकरण और गोलंबर का निर्माण होना है।
चौराहे का नाम सम्राट अशोक चौराहा रखने की मांग की
जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने कासिमाबाद चौराहे पर अशोक स्तंभ स्थापित करने की मांग किया गया है। यही नहीं मुगल काल के समय से कासिम राजा के नाम पर रखे कासिमाबाद चौराहे का नाम सम्राट अशोक चौराहा रखने की मांग की गई है।
जबकि 1 दिन पूर्व ही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कासिमाबाद चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद करते हुए एसडीएम को पत्र सौंपा था।