देवकली ब्लाक की काजोल सिंह बनीं IAS, गाजीपुर का नाम किया रोशन

गाजीपुर जिले के यूपीएससी की परीक्षा में देवकली ब्लाक के राजापुर उर्फ आगापुर के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार की भतीजी काजोल सिंह प्रथम प्रयास में आईएएस बन कर देवकली ब्लाक सहित पूरे जनपद का नाम प्रदेश मे रोशन किया हॆ। काजोल सिंह आईएएस की परीक्षाफल सूची में 149 रैंक है। काजोल सिंह भूगोल बिषय से जेएनयू दिल्ली में एमए कर रही हॆ। 

ghazipur-news-kajol-got-149th-and-srikesh-got-457th-rank

काजोल सिंह की उम्र लगभग 23 वर्ष है जो लखनऊ में कार्यरत अनिल कुमार एडीशनल फूड कमीश्नर की पुत्री हॆ। काजोल ने हाई स्कूल नैनीताल, इण्टर लखनऊ तथा बीए दिल्ली विश्वविद्यालय तथा एमए जेएनयू दिल्ली से कर रही है। यह शुरु से ही मेधावी छात्रा रही है।। इनके छोटे भाई वरुण कुमार इंग्लैण्ड में अध्ययनरत है तथा माता किरन देवी गृहणी है।

काजोल को सफलता मिलने पर विजय कुमार,शॆलॆन्द्र कुमार,सुनिल कुमार,प्रवीण कुमार,प्रदीप कुमार,धर्मदेव व ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र यादव,पत्रकार अशोक कुशवाहा ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया हॆ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने