गाजीपुर से बिहार को जोड़ने वाले ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे 124 सी पर रेवतीपुर थाना क्षेत्र की 3 विभिन्न जगहों पर करीब छह करोड़ की लागत से पुलियों का निर्माण पूरा होने के बाद अब इसे सभी तरह के छोटे-बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। इससे राहगीर अब खुद को आवागमन में सहूलियत महसूस कर रहे हैं।
वहीं, वाहन अब इस नवनिर्मित पुलियों से अपने गंतव्य तक फर्राटा भर रहे हैं। मालूम हो कि इन तीनों पुलियों के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया दिसंबर 2021 में ही पूरा हो गई थी। मार्च 2022 में इसका निर्माण पूरा करने का निर्देश था, लेकिन एनएच विभाग की लापरवाही के चलते इसका निर्माण 8 महीने बाद अगस्त 2022 में शुरू किया गया।
जून 2019 में पूरा हो गया था काम
तीनों पुलियों का निर्माण पूरा होने के बाद भी नवनिर्मित पुलियों के बगल से बनाए गए वैकल्पिक मार्ग को अभी तक बंद नहीं किया गया है, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। मालूम हो कि 2016 में तत्कालीन शासन में बिहार से जोड़ने वाले इस 38 किमी लंबे मार्ग के निर्माण के लिए कैबिनेट ने 245 करोड़ का बजट मंजूर किया था, जिसके बाद इसका निर्माण शुरू हुआ।
2019 जून माह में इस मार्ग का निर्माण पूरा तो हो गया, पर रेवतीपुर के समीप विभिन्न जगहों पर स्थित तीन जर्जर पुलियों का निर्माण नहीं कराया जा सका। ताड़ीघाट बारा नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता आशीष पाल ने बताया कि पुलियों का निर्माण पूरा करा उसे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।