Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर जिले में उपचुनाव की सरगर्मी तेज - Ghazipur News

29 अप्रैल को कोर्ट से चार साल की सजा होने के बाद सांसद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता खत्म हो गई। उसके बाद से ही लगातार उपचुनाव की आहट गाजीपुर में सुनाई देनी शुरू हो गई है। यहां तक कि अब निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उप चुनाव से संबंधित कार्यों में भी तेजी लाई जा रही है। जहां पूर्व में ईवीएम और वीवीपैट मशीन की मरम्मत और निरीक्षण का काम हुआ, वहीं जनपद में बीएलओ एक बैठक की गई। जिसमें उनसे मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी ली गई।

districts-blo-made-active-afzal-ansaris-parliament-membership-ghazipur-news

जनपद में उपचुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बूथ लेवल अधिकारी के साथ एसडीएम और तहसीलदार ने बैठक की। उनसे उनके क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्र के साथ ही मतदान केंद्र के अंदर कमरों की स्थिति, दरवाजे और खिड़कियों की स्थिति, बिजली वायरिंग की स्थिति, दिव्यांगों के लिए रेंप की स्थिति आदि के बारे में जानकारी मांगी गई। जिसे सभी बीएलओ को अगले 1 सप्ताह में विभाग को उपलब्ध कराना है। इन्हीं रिपोर्ट के आधार पर मतदान केंद्रों की कमियों को पूरा करने का काम किया जाएगा।

इस दौरान एसडीएम सदर ने सभी लोगों से मतदाता सूची पर विशेष निगाह रखने की भी बात कही। साथ ही बिना किसी प्रलोभन में पड़े हुए लोगों का नाम काटने और जोड़ने पर भी सतर्कता बरतनी की बात कही। बैठक में पिछले साल नए मतदाताओं का ईपिक कार्ड जो उनके पास अभी तक नहीं पहुंचा है, उसको लेकर उप जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 974 लोगों का निर्वाचन कार्ड जनपद में पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में डाक के माध्यम से सभी के पास पहुंचा दिया जाएगा। बताया कि यह पूरी तरह से नि:शुल्क है, यदि कहीं भी कोई डाकिया इसके लिए पैसा मांगता है तो इसकी शिकायत वह जिला प्रशासन या मुझसे कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.