मरदह थाना क्षेत्र के सुलेमापुर देवकली गांव निवासी बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी प्रभाशंकर उर्फ मुन्नी सिंह ने परिवारिक कलह से तंग आकर चलती मालगाड़ी के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मुन्नी सिंह (40) बुधवार की सुबह सात बजे अपने घर से निकले थे और वाराणसी-भटनी रेलखंड पर स्थित थाना सराय लखंसी जनपद मऊ के पनियरा हाल्ट के पास दोपहर बारह बजे के करीब के में वाराणसी से मऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी ट्रेन की आगे कूद अपनी जान दे दी।
ट्रेन चालक ने सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। मालगाड़ी से युवक के कटने की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी ने मौकै पर पहुंचकर क्षत विक्षत शव का शिनाख्त कराने का घंटों प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त देर तक नहीं हो सकी। आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। देर शाम को युवक की पहचान मरदह थाना क्षेत्र के सुलेमापुर देवकली गांव निवासी प्रभाशंकर उर्फ मुन्नी सिंह पुत्र स्व.सुबेदार सिंह के रुप में हुई। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। वह गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित महाहर धाम बाजार में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाता था।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मृतक काफी दिनों से पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा। जिससे माना जा रहा है इसी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया होगा। मृतक की पति रंजू देवी, बेटी सृष्टि (13), श्रेया (16), माता चन्द्रावती देवी, भाई शशिभूषण सिंह, शशीकांत सिंह सहित परिजनों का रोकर बुरा हाल था। वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर गांव व क्षेत्र में शोक की लहर थी। काफी संख्या में उपस्थित लोग परिजनों को ढांढस बंधाते हुए नजर आए।