गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर आलमारी का ताला तोड़ा। इसके बाद दस लाख के सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े व पचास हजार की नगदी चुरा कर फरार हो गए।
मामला कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार के खरगसीपुर का है। यहां रामराज गुप्ता परिवार सहित बाहर गए थे। घर में ताला लगा हुआ था। बीती रात चोरों ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गुरुवार की सुबह बीती रात रामराज परिवार के साथ घर पहुंचे। अंदर गए तो टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर चोरी की घटना का पता चला।
रामराज ने बताया कि वह बेटी की शादी के लिए जेवरात से लेकर कपड़ा की खरीदकर आलमारी में रखकर किसी काम से पूरे परिवार के साथ बीती 20 नवंबर को बाहर गया था। घर लौटने के बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। रामराज ने कहा कि अपनी बेटी की शादी पूरे शानो शौकत से करने का सपना देख रहा था। अब मैं बेटी की शादी कैसे कर पाउंगा।
सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चौकी इंचार्ज रंजीत कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना पर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कहा कि चोरी का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।