जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में 22 नवंबर 2016 को पेट्रोलिंग करते समय पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हुए मनोज कुशवाहा का गाजीपुर में गृह ग्राम बद्धुपुर मे 6वां शहादत दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने शहीद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने कहा कि 22 नवंबर 2016 को माछिल सेक्टर में मातृभूमि की रक्षा करते हुए मनोज कुशवाहा शहीद हो गए। उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर युवा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। सरकार शहीद के परिजनों का अपमान कर रही है।
देश की सेवा करते हुए एक लाल वीरगति को प्राप्त होता है। उसके परिजनों को लंबे लंबे भाषण देकर शांत करा दिया जाता है। इससे कहीं ना कहीं सैनिकों के परिजनों को यह संदेश जाता है कि सरकार में बैठे लोग शहीद का सम्मान न करके सिर्फ राजनीति करने का काम करते हैं।
विशिष्ट अतिथि बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि देश स्वतंत्र है और हम सब स्वतंत्रता पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं तो इसमें सबसे प्रमुख योगदान देश की सेना का है। जिस परिवार ने अपने बच्चों को देश की रक्षा करने के लिए बॉर्डर पर भेजा है, वह बहुत ही सम्मान के पात्र हैं।
इस मौके पर शहीद के परिजनों द्वारा विधवाओं को कंबल वितरण भी किया गया। शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, ग्राम प्रधान सुभाष राम, विनोद गुप्ता, नागेंद्र कुशवाहा ,युवा समाजसेवी सत्येंद्र सिंह, विजय कुमार मधुरेश, शशि कुशवाहा, डब्लू कुशवाहा, हरिकेश यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद के पिता हरी लाल कुशवाहा और संचालन पूर्व प्रधान आकाश राजभर ने किया।