उत्तर प्रदेश शासन ने गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश अब 28 को घोषित कर दिया है। पहले यह 24 नवंबर को ही रखा गया था। छुट्टी कैंसिल होने के बावजूद सरकारी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी नहीं पहुंचे।
कासिमाबाद विकासखंड के ब्लॉक कार्यालय पर दैनिक भास्कर की टीम गुरुवार की सुबह 10:20 बजे पहुंची। इस दौरान खंड विकास अधिकारी का कार्यालय खुला मिला। विभागीय अधिकारी नहीं दिखे। सफाई कर्मचारी कार्यालय खोलकर साफ सफाई कर रहे थे।
कंप्यूटर कक्ष पर लटका रहा ताला
कंप्यूटर कक्ष पर ताला लटका रहा, समाज कल्याण विभाग पर ताला लटका हुआ था। वहीं कुछ विभागीय कर्मचारी अपने कार्य में जुटे हुए थे। जब विभागीय कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज ब्लॉक के गार्ड के घर किसी की मौत हो गई हो गई है। सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी वहां पहुंचे हैं।
असमंजस में रहे कर्मचारी
कुछ लोगों का कहना था कि आज के दिन अवकाश घोषित किया गया था। फिर अचानक अवकाश रद कर दिया गया। इससे लोग असमंजस में रहे और कार्यालय नहीं पहुंच पाए।
सीडीओ बोले-जांच होगी
ब्लॉक कार्यालय पर पहुंचे फरियादी अपने विभागीय अधिकारियों से कामकाज कराने के लिए परेशान दिखे। खंड विकास अधिकारी भीमराव से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर आउट ऑफ कवरेज बता रहा था। एडीओ पंचायत धनंजय यादव ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर परजीपाह, बरौडा गांव में साफ सफाई का निरीक्षण करने गए थे।
सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यालय में अगर कर्मी नहींं मिले हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।