75 साल से यह स्कूल जगा रहा है शिक्षा का अलख, बलिया एमपी भी शामिल

गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक क्षेत्र में स्थित हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर को स्थापना की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त चीफ गेस्ट के तौर पर मंजूर रहें।

75-years-this-school-is-awakening

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष डा.यूजीन जोसफ,पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व शिक्षा सचिव फादर अगस्टिन,पूर्व प्रधानाचार्य फादर पी एम जोसफ,फादर पी विक्टर पूर्व प्रधानाचार्य हार्टमनपुर एवं वर्तमान प्रधानाचार्य सेण्ट जान्स स्कूल सिद्दिकपुर, सिस्टर श्रृति प्रोवेन्शियल सुपिरियर वाराणसी धर्म प्रान्त ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उपस्थित पूर्व छात्रो की ओर से भी कुल 75 दीप प्रज्वलित किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सभी अतिथियों का तिलक और वैज लगा कर स्वागत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त को प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज की ओर से पौधा, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी पूर्व प्रधानाचार्य का मंच पर धर्माध्यक्ष डा0 यूजीन जोसफ एवं प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

शिक्षक सीडी जान ने स्वागत किया

प्रार्थना नृत्य मन का दीप जले जीवन में की प्रस्तुति के बाद शिक्षक सीडी जान ने स्वागत किया। कार्यक्रम में जुबली आई है जुबली आई है, 75 वर्षों की तपस्या की खूबसूरत प्रस्तुति पर पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह मस्त ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार के प्रति आभार जाहिर किया।

जल संरक्षण पर भी ध्यान देने की बात कही

उन्होंने पौधारोपण के साथ साथ जल संरक्षण पर भी ध्यान देने की बात कही। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने विद्यालय के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। विद्यालय के पूर्व छात्र डा0 सुभाष चन्द्र यादव,सरलेश यादव वैज्ञानिक,संजीव त्यागी शिक्षक के द्वारा अपना अनुभव मंच से साझा गया।

जुबली मेमोरियल ब्लाक का शिलान्यास किया गया

कार्यक्रम में धर्माध्यक्ष डॉ. यूजीन जोसफ ने हार्टमनपुर में प्रस्तावित प्राइमरी ब्लाक के लिए जुबली मेमोरियल ब्लाक का शिलान्यास किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति के लिए सभी की सराहना की और सभी के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की हम आगे भी निरंतर इससे भी अच्छा समाज के लिए कार्य करेंगे। हमारा प्रयास रहेगा की शिक्षा की गुणवत्ता के साथ साथ क्षेत्र में शिक्षा के प्रति सभी गंभीर होकर कार्य कर इस क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर साक्षरता में सबसे आगे पहुंचने में सफल हो।

बोर्ड में टॉप करने वाले छात्र को किया पुरस्कृत

फादर फेलिक्स राज ने के प्रति मंच से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व छात्र सरलेश यादव वैज्ञानिक के सौजन्य से बोर्ड परीक्षा में सबसे अच्छा अंक प्राप्त करने वाले छात्र को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह एवं 3000 नकद दिया गया। विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को भी स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं 2000 रूपए नकद का पुरस्कार दिया गया।

इस कार्यक्रम में में मौजूद लोग

इस कार्यक्रम में हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर के पूर्व छात्रों ने पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व शिक्षा सचिव फादर अगस्टिन डिसूजा के नाम पर पुस्तकालय निर्माण की घोषणा की गयी।पूर्व छात्र आरईएस यादव के सौजन्य से प्राप्त सर्वोत्तम छात्र छात्रा 22-23 का पुरस्कार शुभम कुशवाहा 12ब एवं कल्पना गिरी 12 अ को विशप वाराणसी डा. यूजीन जोसफ,फादर अगस्टिन,फादर फेलिक्स राज ने सायकिल प्रदान की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने