सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। सुबह 8 बजे ओपीडी खुलते ही एक रुपए की पर्ची कटवाने के बाद मरीजों को 2 घंटे तक डॉक्टर के आने का इंतजार करना पड़ रहा है। ओपीडी में डॉक्टर 10 बजे तक भी नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे क्षेत्र से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को तकलीफ झेलनी पड़ रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को भी यही हाल रहा। यहाँ एक रुपए की पर्ची कटाने के बाद 10 बजे तक क्षेत्र से आए लगभग 15 मरीज ओपीडी में बैठकर, डॉक्टर के आने का इंतजार करते मिले। यहां इंतजार कर रहे मरीज राजेंद्र यादव, मोहनलाल, श्यामू यादव, जयप्रकाश, प्रिया, प्रेमचंद्र, मंगरी, उमेश शिवानी, चिंता, रमेश, मेवाती, विनोद, अबुल फैज, सचिन आदि ने बताया कि हम लोग यहां पर्ची कटा कर, ओपीडी में डेढ़ घंटे से डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई भी डॉक्टर अपने चेंबर में नहीं आये है।
निजी चिकित्सक के यहां जाने को विवश हो जाते हैं गरीब मरीज
लोगों का कहना है कि अगर डॉक्टर ओपीडी में समय से बैठते तो समय रहते बीमारी का इलाज भी शुरू हो जाता। साथ ही हमारे समय की भी बचत होती।कई बार मरीजों को प्राइवेट क्लीनिकों में भी इलाज कराने को मजबूर होना पड़ता है।