एसडीएम ने बाढ़ चौकी रेवतीपुर का औचक निरीक्षण किया। वहां पर लेखपाल के अनुपस्थित मिलने पर एसडीएम ने निलंबित कर दिया। बाढ़ की मार झेल रहे सेवराई तहसील क्षेत्र के कई गांव में राहत केंद्र बनाए गए हैं। एसडीएम ने काम में लापरवाही और शिथिलता बरतने पर कार्रवाई की है।
आरोप है कि लेखपाल मनीष कुमार ने ऑनलाइन खसरा फीडिंग का डेटा पूरा नहीं किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत क्षेत्र रेवतीपुर के डेटा का सत्यापन करके भी कार्यालय में जमा नहीं किया और न ही ऑनलाइन फीड कराया गया। वहीं मृतक व्यक्तियों के वरासत का काम भी समय से नहीं किया गया। इससे वरासत का प्रकरण डिफॉल्टर हो जाता है।
एससी-एसटी एक्ट लगाने की धमकी
एसडीएम ने बताया कि अपने क्षेत्र के स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रपत्र का काम भी लेखपाल ने पूरा नहीं किया है। साथ ही राजस्व निरीक्षक राकेश राय द्वारा उपरोक्त कार्यों को पूरा करने हेतु जब भी निर्देशित किया जाता है तो इनके द्वारा अनुसूचित जाति के कर्मचारी होने के कारण एससी एसटी एक्ट लगाने की धमकी दी जाती है।
वर्तमान में गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसके अंतर्गत बाढ़ चौकी पर लेखपाल की तैनाती की गई थी। लेकिन बाढ़ चौकी और अपने क्षेत्र से लगातार अनुपस्थित रहे। इस कारण एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।