मानसून की बारिश से गुरुवार की भोर तर बतर दिखी, भोर से लेकर दोपहर 12 बजे तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। बारिश से जहां खेत में पानी लग गए वहीं शहर की सड़कों पर भी कीचड़ फैला नजर आया। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई।
तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जो 33 डिग्री पर पहुंच गया। उधर, किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आई। धान की रोपाई की तैयारी के लिए किसानों ने खेतों में जीतोड़ काम शुरू कर दिया है। बारिश फसलों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है।
क्षेत्र में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हुई तो वहीं किसानों के चेहरों पर भी रौनक आ गई। बारिश न होने के कारण खेतों में दरारें पड़ने लगी थी, जिससे किसान धान की रोपाई को लेकर मायूस हो गए थे।