नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में गर्भवती महिला का रेल चिकित्सकों की टीम ने प्रसव कराया। इसके लिए नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोका गया। रेल चिकित्सकों के टीम द्वारा महिला को सुरक्षित प्रसव कराने कि रेल यात्रियों ने सराहना की है।
बताया जाता है कि नालंदा जिला के गिरिचक थाना अंतर्गत के दुर्गापुर निवासी दीपक कुमार के 26 वर्षीय पत्नी सरस्वतीया देवी अलीगढ़ से गया जाने के लिए नीलांचल एक्सप्रेस के जनरल बोगी में यात्रा कर रहे थे। सासाराम के बाद प्रसव पीड़ित महिला को तेज दर्द होने लगा। यात्रियों ने इसकी जानकारी रेल ड्राइवर को मिली। रेल चालक ने इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी।
रेल अधिकारियों से मिली सूचना पर सहायक मंडल चिकित्सा पदाधिकारी हरदीप सिंह सीनियर टिकट परीक्षक रविकांत प्रियदर्शी ने प्रसव पीड़ित महिला को अटेंड किया तथा नर्स पुष्पा कुमारी के सहयोग से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया।