सोमवार को नहीं कर सकते बांके बिहारी के दर्शन, राष्ट्रपति के आने से इन इलाकों में पाबंदी

मथुरा के वृंदावन में सोमवार 27 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा है। इस दौरान इलाके में कई पाबंदियां रहेंगी जिनमें मंदिर दर्शन भी शामिल है। बांके बिहारी मंदिर में सोमवार को भक्तों के दर्शन की सुविधा बंद रहेगी। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आनंदीबेन पटेल भी मथुरा में मौजूद रहेंगे। वृंदावन में राष्ट्रपति हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से बांके बिहारी के दर्शन करेने जाएंगे। कार्यक्रम अनुसार राष्ट्रपति विधवा माताओं से मिलने कृष्णा कुटीर जाएंगे। राष्ट्रपति ढाई घंटे के लिए मथुरा में रहेंगे।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को सुबह 8:30 बजे दिल्ली के राष्ट्रपति भवन से Mi-17 हेलीकॉप्टर से 9:45 पर वृंदावन कृष्णा कुटीर के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे। उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगे। हालांकि सोमवार को केवल कुछ समय के लिए ही बांके बिहारी मंदिर में भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे। राष्ट्रपति का कार्यक्रम पूरा होते ही भक्तों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति 10:05 पर बांके बिहारी मंदिर पहुंचेंगे और यहां पर वह करीब 40 मिनट तक रुकेंगे। राष्ट्रपति मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे। इस समय के लिए आम जनता की एंट्री मंदिर में बंद होगी। 

कार्यक्रम के अंत में बांके बिहारी मंदिर दर्शन के बाद राष्ट्रपति विधवा माताओं से मिलने के लिए कृष्णा कुटीर 10:55 पर पहुंचेंगे। यहां वह निराश्रित और बेसहारा माताओं से मुलाकात करेंगे। इस आश्रम में 137 विधवा माताएं रहती हैं जिनसे राष्ट्रपति मुलाकात करेंगे और उसके बाद करीब 12:15 पर राष्ट्रपति दिल्ली लौट जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने