नगर के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को स्टेशन प्रबंधक से मिलकर दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक को संबोधित पत्रक देकर दिलादारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर को पुन: चलाने की मांगी किया।
व्यापारियों ने कहा कि दिलदारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर की नहीं चलने से गाजीपुर सहित अन्य स्थानों पर जाने आने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों सहित आमजन को देखते हुए पैसेंजर का संचालन फिर से शुरू किया जाना चाहिए। स्टेशन प्रबंधक ने पत्रक लेते हुए पैसेंजर के संचालन कराने को लेकर उच्चाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है।