जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा की पीट-पीटकर कर दी हत्या

बिहार के जमुई में एक भतीजा ने अपने चाचा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस वारदात की वजह जमीन विवाद  बताई जा रही है। घटना सिकंदरा थाना इलाके के दुलाडी गांव की बताई जा रही है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। शुक्रवार की देर रात तकरीबन 10:30 सिकंदरा थाना क्षेत्र के तुलाडी गांव निवासी धोबी माझी, 50 वर्ष अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी भतीजा विनोद माझी ने अपने दो भआयों के साथ मिलकर हमला कर दिया।


जानकारी के अनुसार धोबी मांझी बाहर से मजदूरी करके घर आए थे। इसी दौरान उनके तीन भतीजे ने घर में घुस गए। सबने मिलकर पहले धोबी मांझी के बेटे राजेश मांझी से मारपीट की। बीच-बचाव में जब धोबी मांझी आए तो भतीजे विनोद माझी, जगन्नाथ माझी, मिथुन माझी, तीनों पिता स्वर्गीय रामपाल माझी ने लाठी-डंडे एवं कत्ता से हमला कर दिया।

घटना में चाचा धोबी मांझी की हत्या कर दी गई। इस दौरान धोबी मांझी की पत्नी माया देवी एवं उसके पुत्र राजेश मांझी भी घायल हो गया। दोनों के बीच पारिवारिक जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा है। सुचना मिलने पर सिकंदरा थाने कि पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने