जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के सपा और भाजपा के उम्‍मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी निर्वाचन के लिए शनिवार को सुबह से ही प्रमुख दलों की ओर से उम्‍मीदवार नामांकन के लिए नामांकन स्‍थल पर पहुंच गए। इस दौरान भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ ही दलों की ओर से समर्थकों का भारी हुजूम भी मौजूद रहा। समर्थकों की ताकत के बदौलत उम्‍मीदवारों का हौसला भी हाई रहा और कचहरी परिसर में नामांकन से पूर्व सपा और भाजपा के उम्‍मीदवार अपनी अपनी जीत को लेकर आश्‍वस्‍त नजर आए। 

दोपहर में भाजपा की उम्मीदवार पूनम मौर्या नामांकन करने के लिए पहुंचीं तो उनके समर्थक भी पार्टी के झंडे के साथ नजर आए। वहीं दूसरी ओर सपा की उमीदवार चंदा यादव जब नामांकन करने के लिए पहुंंची तो उनके समर्थकों ने भी अपने ताकत का अहसास कराया। सपा प्रत्याशी चंदा यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष  पद के लिए नामांकन किया तो उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 

जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष का नामांकन शनिवार 26 जून को राइफल क्लब सभागार में सुबह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक किया जा रहा है। दोपहर तीन बजे तक जो सभागार में दाखिल हो जाएगा उसका ही नामांकन कराया जाएगा। तीन बजे सभागार का दरवाजा बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए एक उम्मीदवार को 10 व्यक्तियों को लाना अनुमन्य होगा। इन 10 व्यक्तियों में वह स्वयं, उसके सभी प्रस्तावक और अनुमोदक शामिल होंगे। इससे अधिक व्यक्तियों को कलेक्ट्रेट के मुख्य बड़े द्वार पर रोक लिया जाएगा।


कृपया फेसबुक पेज को लाइक करें: https://www.facebook.com/updildarnagar


एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। नामांकन करते ही नामांकन पत्र और सभी दाखिल किए गए अभिलेखों की फोटोकॉपी नामांकन कक्ष के निकट चस्पा की जाएगी ताकि सार्वजनिक जानकारी में वह आ सके। साथ ही इसे वेब साइट पर अपलोड किया जाएगा। नामांकन पत्र स्क्रूटनी का कार्य अपरान्ह तीन बजे से शुरू किया जाएगा। इसमें उम्मीदवार सहित केवल तीन व्यक्ति अनुमन्य होंगे, जिसमे कानूनी सलाहकार शामिल हैं। यह कार्य, कार्य समाप्ति तक चलेगा। इसके उपरांत वैध उम्मीदवारों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।

Purvanchal News in Hindi | News in Hindi | Purvanchal News | Latest Purvanchal News | Purvanchal Samachar | Samachar in Hindi | Online Hindi News | Purvanchal News |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने