जमानियां तहसील के एक गांव में शनिवार को वैक्सीनेशन के लिए पहुंची टीम से ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। टीकाकरण से इनकार करते हुए युवकों ने टीम को गांव के बाहर तक दौड़ा लिया। स्वास्थ्य कर्मियों के समझाने पर उल्टा मारपीट शुरू कर दी और गाली गलौज भी किया। हालांकि मामले ने तूल पकड़ा तो स्वास्थ्यकर्मी एकजुट होकर कोतवाली पहुंचे और घटना की तहरीर दी। पुलिस से कार्रवाई की मांग के साथ कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के देवैथा गांव में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाने के लिए गये हुए थे। टीम के गांव में पहुंचने पर कुछ लोगों ने वैक्सीन लगवाने से इनकार किया तो स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। तभी गांव के कुछ दबंग किस्म के युवक वहां पहुंचकर उन स्वास्थ्य कर्मियों से उलझ गए और गाली गलौज शुरू कर दिया। इसके बाद टीम के सदस्यों को गांव के बाहर खदेड़ते हुए दौड़ा लिया और फिर उन्हें पकड़कर मारना-पीटना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देखकर किसी तरह वहां से स्वास्थ्यकर्मी भागे।
जानकारी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रुद्रकांत सिंह को हुई, तो वह शशि श्रीवास्तव, गीता देवी सहित अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मी के साथ कोतवाली पहुंचे और पीड़ित स्वास्थ्यकर्मियों के बताये अनुसार नामजद तहरीर दी गयी। साथ ही जल्द से जल्द कार्यवाई की मांग की गयी। स्वास्थ्यकर्मी धनज्जय तिवारी ने कहा कि जब तक पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक कार्य का नहीं किया जायेगा, घटना को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है।