क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही गोकशी व पशु तस्करी की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी को पत्रक देकर इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। सीओ ने मामले में जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी से बताया कि बार-बार स्थानीय पुलिस को क्षेत्र में पशु तस्करी की सूचना देने के बावजूद रोक नहीं लगाती है। प्रतिदिन शाहनिंदा सेमरा, बैजलपुर गांव से लेकर पलिया लोहारपुर, वीरपुर, शेरपुर, गौसपुर आदि गंगा तटीय गांव से पशुओं की तस्करी पुलिस के शह पर धड़ल्ले से हो रहा है। कई बार हम लोगों ने स्वयं पशुओं की गाड़ियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, लेकिन बाद में पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उनका हौसला और बुलंद होता जा रहा है।
विहिप कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन समय रहते क्षेत्र में पशु तस्करी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाती है, तो हम सभी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पूरी तरह से क्षेत्र में पशु तस्करी पर रोक है फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी। कहीं भी गोकशी व पशु तस्करी की घटना की सूचना मिले, तो तत्काल हमें इसकी सूचना दें। स्वयं आपकी इस शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करूंगा। इस दौरान शशांक राय, नारायण राय, मृत्युंजय राय, पप्पू पांडेय, कुश वर्मा, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें