कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन में गाजीपुर के युवाओं का उत्साह देखने को मिला। जिले में 25 केंद्रों टीका 18 से 44 साल के युवाओं को वैक्सीन लगाई गई। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंची टीमों ने टीका लगाया। वहीं पांच वर्क प्लेस कैंप लगाकर कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से युवाओं को टीके से लाभांवित करने के लिए कुल 2250 का लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कुल 1579 लोगों को टीके से लाभांवित किया गया।
गाजीपुर पत्रकार भवन में हो रहे टीकाकरण में युवाओं की भीड़ जुटी। वैक्सीनेशन के लिए तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़ी संख्या में युवक और युवतियों ने वैक्सीन लगवाई। सुबह नौ बजे शुरू हुई कतार में पहुंचे युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर टीका लगवाया। सुबह से लेकर दोपहर तक लगभग 100 लोगो ने राहत की डोज ली और खुशी का इजहार भी किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 55 केंद्रों पर कोविड का रूटीन टीकाकरण भी किया गया। इस दौरान 38 सौ व्यक्तियों के सापेक्ष कुल 2358 लोगों को टीके की डोज दी गई। 45 साल से ऊपर के बिना किसी बीमारी के 2021 व्यक्तियों को पहला व 114 लोगों को कोविड की दूसरा डोज दी गई। 45 साल से ऊपर के बीमार 124 व्यक्तियों को पहला टीका लगाया गया। 60 साल से ऊपर के 213 बुजुर्गों को पहला व 24 वृद्धजनों को दूसरा टीका लगाया गया।
एक टिप्पणी भेजें