कोरोना काल में जून माह के प्रथम चरण का मुफ्त राशन वितरण गुरुवार (आज) से शुरू हो गया। आगरा जनपद की 1268 राशन की दुकानों पर एकसाथ राशन वितरण शुरू होगा। कोरोना काल में राशन वितरण में सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस लागू की हैं। राशनकार्ड के नंबर के अंतिम अंक के हिसाब से ही 20 से 28 मई तक वितरण होगा। 13 से 15 जून तक पोर्टेबिलिटी से राशन लेने वालों को खाद्यान्न मिलेगा। 13 दिन में जनपद के 7.32 लाख कार्ड की 31 लाख यूनिट पर गेहूं और चावल दिया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे से राशन वितरण शुरू होगा। शहरी क्षेत्र में 373 और ग्रामीण क्षेत्र में 895 दुकानों पर नोडल अफसरों की मौजूदगी में कार्डधारकों को राशन मिलेगा। 20 मई को जिनके कार्ड नंबर का अंतिम अंक शून्य होगा उन्हें राशन मिलेगा। वहीं 21 मई को अंतिम नंबर 1 वाले को, 22 मई को अंतिम अंक 2 वाले को, 23 मई को अंतिम अंक 3 वाले को, 24 मई को अंतिम अंक 4 वाले को, 25 मई को अंतिम अंक 5 वाले को, 26 मई को अंतिम अंक 6 वाले को, 27 मई को अंतिम अंक 7 वाले को, 28 मई को अंतिम अंक 8 वाले को और 29 मई को अंतिम अंक 9 वाले को राशन मिलेगा। राशन वितरण रात 9 बजे तक होगा।