कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की तादाद अब तेजी से बढ़ रही है और इस कारण जिलों में एक्टिव केस की संख्या लगातार घट रही है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने झांसी को भी कोरोना कफ् र्यू से मुक्त कर दिया है। टीम 9 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया गया कि झांसी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 600 से कम हो गई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि झांसी में भी सप्ताह में 05 दिन सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आंशिक कोरोना कफ्र्यू में छूट दी जाए। साप्ताहिक तथा रात्रिकालीन बन्दी सहित अन्य समस्त सम्बन्धित नियम जिले में प्रभावी रहेंगे।
सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी सांसदगण, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा 01-01 सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोद लेकर उसकी व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का वेस्टेज न्यूनतम रखने के लिए भी वैक्सीनेशन में लगाए जाने वाले कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डीएलएड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के नवीन सत्र की प्रवेश प्रक्रिया यथासम्भव प्रारम्भ कर दी जाए। प्रवेश का पैटर्न पूर्ववत रखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के अंतर्गत माह जून के निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की कार्यवाही गुरुवार से प्रारंभ की गई है।