बैरी खुर्द गांव में आकाशीय बिजली से जली रिहायशी मड़ई, बकरी की मौत

थाना क्षेत्र के बैरी खुर्द गांव में रविवार की सुबह तेज आंधी तूफान में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से रामनिवास का रिहायशी मडई जलकर नष्ट हो गई। वहीं दो भैंस बुरी तरह से झुलस गए, जबकि एक बकरी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया।

बैरी खुर्द निवासी रामनिवास गांव के बाहर रिहायशी मड़ई लगाकर रहता था। किसी तरह मजदूरी कर परिवार को चलाने का काम करता है। रविवार की सुबह अचानक आंधी तूफान के बीच रिहायशी मड़ई के समीप आकाशीय बिजली गिर गई। दो भैंस बुरी तरफ से झुलस गए। एक बकरी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया। बैरी कला गांव निवासी समाजसेवी राहुल पांडेय ने उच्चाधिकारियों को पीड़ित परिवार को सहायता दिलवाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने