रविवार को स्थानीय थाना परिसर में ईदगाहों पर सिर्फ 5 लोग ही पढ़ेंगे ईद की नमाज

ईद के मद्देनजर रविवार को स्थानीय थाना परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक कमलेश ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देशानुसार ईद की नमाज मस्जिदों व ईदगाहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मात्र पांच (05) लोग ही एक साथ पढ़ सकते हैं। ऐसे में बाकी लोग अपने अपने घरों से ही नमाज अता करें। कहा कि बेवजह घरों से कदापि बाहर न निकलें। 

अपने घरों में ही इबादत करें और मुल्क की हिफाजत और समाज की सुरक्षा के लिए कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी से निजात पाने के लिए दुआ करें। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में कोरोना से बचने के लिए न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा रखते हुए अपने घरों में ईद की नमाज अता करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मौलाना मुस्ताक, अब्दुल रहमान, सरफराज खान, जमालुद्दीन खान, अलीशेर राइनी, असलम खां, हाजी निजामुद्दीन, तौकीर खान, पिंटू खान, शाहिद खान, जरीफ खान, तौकीर, एहसान अहमद, युसूफ खान, मेराज खान, शमशेर, शमशुल होदा आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने