प्रेम प्रसंग में सिरफिरे आशिक ने पानी की टंकी से कूदकर दी जान

मऊ शहर के सरायलखंसी थाना क्षेत्र स्थित फातिमा अस्पताल के आवासीय परिसर में बने ओवर हेड पानी के टैंक के ऊपर से कूदकर 26 वर्षीय युवक ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। रविवार की दोपहर अस्पताल के भीतर से होते हुए युवक पानी की टंकी तक पहुंचा और वहां से एक युवती को बुलाने की बात कहने लगा। काफी देर तक लोग मान-मनौवल कर उसे नीचे उतरने का प्रयास करते रहे, लेकिन उसने किसी की ना सुनी और छलांग लगा दी। सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उसे समझाने का प्रयास किया। घंटों चले ड्रामा के बाद युवक ने टंकी पर छलांग लगा दी। तत्काल अस्पताल प्रशासन द्वारा इमरजेंसी में उसे भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी 26 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र जगदीश रविवार की दोपहर किसी तरीके से अस्पताल परिसर के उत्तरी तरफ बने आवासीय परिसर में स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया। जैसे ही सुरक्षा गार्ड्स को इसकी जानकारी हुई उन्होंने तत्काल अस्पताल प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे अस्पताल व पुलिस प्रशासन द्वारा उसे बार-बार नीचे उतरने के लिये कहा गया। लेकिन युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। युवक बार-बार एक युवती को बुलाने की मांग करता रहा। इस बीच युवक कई बार टैंक की छत पर से कूदने की कोशिश करता देख वहां मौजूद लोग सहम गये। 

लोग उसे काफी समझाते रहे। लेकिन उसने किसी की ना सुनी और उसने छलांग लगा दी। घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई। युवक को घायलावस्था में तत्काल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान ने घटना की जानकारी ली। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने