रविवार को गाजीपुर जिले के 12 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

जिले के 9 ब्लाक के 12 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों के निधन के बाद स्थगित हुए चुनाव के लिए रविवार को मतदान कराया गया। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान का प्रतिशत 67.39 रहा।

जिले की 12 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों के निधन के कारण 29 अप्रैल को संबंधित स्थानों का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। प्रशासन ने यहां नए सिरे से चुनाव करवाने की प्रक्रिया के तहत राज्य निर्वाचन आयोग को जानकारी दी थी। इस क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के चुनाव कराने के लिए निर्वाचन की तिथि 9 मई तय की थी। संबंधित पदों पर चुनाव के लिए नामांकन व नामांकन पर्चों की जांच 30 अप्रैल को हुआ था।

13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में हुआ बंद

पतार। बाराचवर ब्लॉक के असावरा व अमहट गांव में रविवार को पंचायत चुनाव कराया गया। यहां नामांकन के बाद प्रत्याशी के बीच में ही निधन हो जाने के चलते मतदान नहीं हुआ था। इसके चलते रविवार को यहां फिर से चुनाव कराया गया है। जहां असावर गांव में 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद हो गया। असावर में लगभग 56 व अमहट में लगभग 61.3 प्रतिशत मतदान हुए। चुनाव के दौरान स्थानीय करीमुद्दीनपुर पुलिस की व्यवस्था लगी हुई थी। इसकी गणना अब 11 मई को होगी। क्षेत्र के असावर गांव में तय समय के अनुसार सुबह 7:00 बजे से वोटिंग का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो शाम 6:00 बजे तक चलता रहा। 

असावर गांव में ग्राम प्रधानी का पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था। चुनाव प्रक्रिया के दौरान यहां पिछड़ी जाति से जुड़े उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। इस दौरान मतदान से पूर्व एक प्रत्याशी विक्रमा राजभर का निधन हो जाने के कारण चुनाव को टाल दिया गया था। इस गांव में फिर दोबारा नामांकन प्रक्रिया कराया गया। इसमें कुल तेरह लोगों ने प्रधान के चुनाव में भाग लिया। जहां रविवार को चुनाव संपन्न कराया गया। कुल 6350 वोटरों की संख्या है, जिसमें से 3898 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। मरदह संवाद के अनुसार ब्लाक के पृथ्वीपुर मतदान केंद्र पर ग्राम प्रधान के लिए रविवार को चुनाव कराया गया। जहां शाम पांच बजे तक 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान प्रत्याशियों के अलावा मतदाताओं में वोट डालने के प्रति रुझान बना रहा। सभी कतार में खड़े होकर मतदान किये। ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी के निधन से यहां चुनाव स्थगित हो गया था। मनिहारी संवाद के स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत आगापुर पारा में प्रधान पद के प्रत्याशी नरेश राम के निधन के बाद रविवार को मतदान कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने